डॉ के वी सिंह एवम विधायक अमित सिहाग के प्रयास रंग लाए, अगले सप्ताह से होगा रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल का अधूरा पड़ा निर्माण

कालूआना खरीफ चैनल बनवाना होगा अगला लक्ष्य- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़
वर्षों से अधूरी पड़ी रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल का निर्माण हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों से पूरा होने जा रहा है।
यह निर्माण अगले सप्ताह तक शुरु हो जाएगा।यह जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार के समय डबवाली में आयोजित रेल पुल रैली में पूर्व आेएसडी डॉ के वी सिंह द्वारा की गई कालूआना खरीफ चैनल के साथ रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल बनाने की मांग को मानते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे मंजूरी दे दी थी। कांग्रेस राज में कुछ ही महीनों में इसका लगभग 70 फीसदी काम पूरा कर लिया गया था तथा घूकांवाली के किसानों को उपरोक्त चैनल से पानी मिलने लगा था जिस कारण वहां जमीनों की कीमत भी बढ़ गई थी फसलें अच्छी होने लगी थी किसानों को बहुत लाभ हुआ था।पर राजपुरा, नुहियांवाली और रत्ताखेड़ा के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल सका।इसके बाद हरियाणा में सरकार बदलने के बाद इसको पूरा करने का काम अधर में लटक गया था। विधायक ने बताया कि डॉ के वी सिंह और मैं इसे पूरा करवाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे और सिंचाई विभाग से लगातार संपर्क में रहे ताकि इसको पूरा करवा कर किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके। विधायक ने बताया कि पूरा न होने का एक कारण पता चला कि पंजाब में बनी एचपीसीएल रिफाइनरी की पाइप जो कि मुंद्रा से होती हुई रिफाइनरी तक आती है वो रत्ताखेड़ा खरीफ के रास्ते में हो कर जाती है अधिकारियों को डर था कि पाइप लाइन न टूट जाए। यही पाइप लाइन खरीफ चैनल के निर्माण में बढ़ी बाधा बनी हुई थी ।विधायक ने बताया कि उपरोक्त कारण का पता चलने पर उन्होंने रिफाइनरी के नोएडा स्तिथ कार्यालय में संपर्क साधा। विधायक द्वारा संपर्क किए जाने पर अब उपरोक्त रिफाइनरी के अधिकारियों ने लिखित में कुछ शर्तों सहित हरियाणा के सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसे बनाने की अनुमति दे दी है। अब एक विशेष तकनीक का इस्तेमाल कर उपरोक्त बाधा को दूर कर चैनल का निर्माण किया जाएगा ।इस पत्र में बाकायदा लिखा गया है कि उपरोक्त कार्य 5 जून 2020 तक पूरा किया जाए। इस दौरान रिफाइनरी का एक अधिकारी विशेष रूप से वहां रहेगा ताकि पाइप लाइन से सम्बन्धित कोई समस्या न आए।विधायक ने कहा कि इसके निर्माण से राजपुरा, नुहियावाली, रत्ताखेड़ा आदि गावों के किसानों को बहुत लाभ होगा और इनको सिंचाई के लिए पूरा पानी मिलेगा जिस से उनकी फसलों की पैदावार बढ़ेगी और वो खुशहाल होंगे। विधायक ने कहा कि डॉ के वी सिंह और मेरा सपना था कि उपरोक्त रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल को पूरा कर किसानों को लाभ पहुंचाया जाए । विधायक ने कहा कि इसके बाद उनका लक्ष्य कालूआना खरीफ चैनल को पूरा करवाने का है विधायक ने बताया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार के समय इसे मंजूरी दी गई थी और सेक्सन 4 के तहत नोटिस भी जारी किया गया था पर सरकार बदलने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। विधायक ने बताया कि पहले भी विधानसभा में उन्होंने इसे बनवाने की मांग सरकार से की थी और बजट सत्र में दोबारा भी इस मांग को उठाया था और कहा था कि किसानों के हित में इस खरीफ चैनल का निर्माण करवाया जाए। विधायक ने कहा कि कालूआना खरीफ चैनल को बनाने का हमारा प्रयास रहेगा और हम इसे पूरा करवाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे ताकि इससे किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके।
No comments:
Post a Comment