कुष्ट रोगियों को फल वितरित कर मनाया एपेक्स क्लब का स्थापना दिवस
डबवाली न्यूज़
एपेक्स क्लब डबवाली क्लब नंबर-48 डिस्ट्रिक्ट-5 के सदस्यों ने एपेक्स क्लब का स्थापना दिवस चौटाला रोड स्थित कुष्ट आश्रम में कुष्ट रोगियों को फल वितरित कर मनाया।
अध्यक्ष एपेक्सीयन अमन सुखीजा के नेतृत्व में एकत्रित हुए एपेक्सीयन एलजी सुखदेव सिंह जोड़ा, उप-प्रधान रमनप्रीत सिंह, सचिव रोबिन ग्रोवर, सीए गौरव जग्गा व वरिष्ठ सदस्य सुभाष मैहता आदि ने कुष्ट रोगियों को फल वितरित किए। इस मौके अध्यक्ष अमन सुखीजा ने सभी को क्लब के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर समाजहित में कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी एपेक्स क्लब द्वारा प्रकल्प लगाए जाएंगे। इस मौके आश्रम में रहने वाले सभी को फल दिए गए।
एपेक्स क्लब डबवाली क्लब नंबर-48 डिस्ट्रिक्ट-5 के सदस्यों ने एपेक्स क्लब का स्थापना दिवस चौटाला रोड स्थित कुष्ट आश्रम में कुष्ट रोगियों को फल वितरित कर मनाया।
अध्यक्ष एपेक्सीयन अमन सुखीजा के नेतृत्व में एकत्रित हुए एपेक्सीयन एलजी सुखदेव सिंह जोड़ा, उप-प्रधान रमनप्रीत सिंह, सचिव रोबिन ग्रोवर, सीए गौरव जग्गा व वरिष्ठ सदस्य सुभाष मैहता आदि ने कुष्ट रोगियों को फल वितरित किए। इस मौके अध्यक्ष अमन सुखीजा ने सभी को क्लब के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर समाजहित में कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी एपेक्स क्लब द्वारा प्रकल्प लगाए जाएंगे। इस मौके आश्रम में रहने वाले सभी को फल दिए गए।
No comments:
Post a Comment