रिक्शा यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के नाम सौंपा मांग पत्र

डबवाली न्यूज़
बुधवार को ई-रिक्शा व रिक्शा यूनियन डबवाली के सदस्य प्रधान सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में लघु सचिवालय में एसडीएम कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए और एसडीएम डबवाली के नाम उनकी अनुपस्थिति में उनके स्टैनो सुरेश कुमार को एक मांग पत्र सौंपा।सौंपे गए मांग पत्र के संबंध में जानकारी देते हुए यूनियन के प्रधान सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी मांग है कि ई-रिक्शा व रिक्शा को खड़ा करने के लिए जगह दी जाए तथा रेलवे स्टेशन पर आने-जाने के लिए न्यू बस स्टैंड के साथ वाली सडक़ पर चलने की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा व रिक्शा यूनियन के सभी सदस्य व चालक अमन पसंद व कानून की पालना करने वाले भारतीय नागरिक हैं।
न्यू बस स्टैंड के बाहर रिक्शा स्टैंड बना हुआ है और अब उस स्टैंड के सामने प्रशासन ने बैरिकेड लगा दिए हैं, जिससे जगह और भी कम हो गई है। इसलिए उन्हें बस स्टैंड के अंदर की तरफ पार्क के साथ रिक्शा स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाए। इसके अलावा प्रशासन द्वारा वन-वे प्रणाली लागू किए जाने के चलते उन्हें रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए बस स्टैंड से कॉलोनी रोड होकर गुजरना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें प्रेम नगर के सामने वाले कट से होकर जाना पड़ता है,
यह रास्ता काफी लंबा है और डॉ. गुलाटी अस्पताल के सामने जाम की स्थिति हो जाती है। जिसके कारण सवारी समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाती और उनकी गाड़ी छूट जाती है। इसलिए ई-रिक्शा व रिक्शा चालकों को रेलवे स्टेशन पर आने-जाने के लिए न्यू बस स्टैंड रोड पर चलने की इजाजत दी जाए। इस मौके साधू, धर्मपाल, अजय, प्रेम, जगदेव, दीपक, लक्ष्मण, संदीप, सन्नी सहित काफी संख्या में ई-रिक्शा व रिक्शा चालक मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई