गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल ने अखिल भारतीय नारी शक्ति संस्था के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

डबवाली न्यूज़ 
डबवाली के मलोट रोड पर स्थित गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल के प्रांगण में बड़ी ही खुशी और हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया l
जिसमें अखिल भारतीय नारी शक्ति की संस्थापक
डॉक्टर कंचन हरचंदा , धमीजा शिशु वाटिका के प्रिंसिपल जिया धमीजा ,अखिल भारतीय नारी शक्ति संस्था की कैशियर गीता मेहता,श्रीमती सुमेधा विशाल भादू  समाज सेविका,आशा बाल्मीकि, कृष्णा पूहल महिलाओं ने पहुंचकर महिला दिवस के कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए l  स्कूल के प्रांगण में पहुंचे सभी मेहमानों
का तिलक लगाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया l इस कार्यक्रम में पहुंची मिसेज कंचन हरचंदा जी ने बताया कि अखिल भारतीय नारी शक्ति संस्था का स्थापना 1982 में श्री प्रेम कांता की अध्यक्षता में किया गया था यह संस्था बड़ी तन्मयता के साथ अपने मिशन को आगे बढ़ाने में अक्सर है इस संस्था ने आज तक 430 केस को सफलतापूर्वक हल किए हैं, डॉक्टर कंचन हरचंदा जो की प्रोफेसर रही है उन्होंने अपने अपने करियर की शुरुआत आबू शहर से अपनी सेवाएं प्रदान करके की l
उसके बाद 6 साल सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल मंडी डबवाली,6 साल बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी डबवाली के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक भलाई के कार्यों में अपना सहयोग दिया उनका मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति की को सुदृढ़ करना था क्योंकि उस समय नारियों को अपने अधिकारों का ज्ञान नहीं था तथा नारी समाज द्वारा दिए गए अन्याय को सहन कर रही थी lइस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाने के लिए पहुंचे डॉ सुमेधा विशाल भादू जो कि सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही है उन्होंने बताया कि जब भी उनके पास समय होता है वह ओल्ड एज होम में जाकर बड़े बुजुर्गों की सेवा करती है तथा यथा योग्य सहायता भी करती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करती है इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा व समूह स्टाफ में आए हुए सभी मेहमानों के साथ केक काट कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का का शुभारंभ कियाl आए हुए सभी मेहमानों ने समूह स्टाफ के साथ अलग अलग तरह की एक्टिविटीज में शामिल हुई तथा ड्राइंग एक्टिविटी करके अपने बचपन की यादों को ताजा किया और कहां कि आज का इंटरनेशनल वूमेंस डे कभी भी नहीं भूल सकतेl इस मौके पर धमीजा शिशु वाटिका के प्रिंसिपल जिया धमीजा ने कहा आज वक्त बदल चुका है आज की नारी जागरुक हो चुकी है आज की महिलाओं ने दुनिया में ऐसा कोई भी फील्ड नहीं छोड़ा फिर चाहे वह राजनेता ,लेखक,डॉक्टर ,इंजीनियर
और ऐसी हस्तियां शामिल है जिसकी आभा ने कई क्षेत्रों में अपना नाम रोशन किया हैlइस खास मौके पर सभी समूह स्टाफ के साथ स्कूल के अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा ने के साथ आए हुए गणमान्य डॉक्टर कंचन और शिशु धमीजा वाटिका के प्रिंसिपल जिया धमीजा,गीता मेहता ,सुमेधा विशाल भादू ,आशा बाल्मीकि ,कृष्णा पूहल जी का धन्यवाद के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ट्रॉफी देकर अभिनंदन कियाl

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई