तीन वर्षीय बच्ची की गला घोंट कर अज्ञात व्यक्ति ने की हत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी

डबवाली न्यूज़
बठिडा : बठिडा-मानसा रोड पर स्थित एक नर्सरी में अपनी मां और तीन भाई-बहनों के साथ रहती तीन वर्षीय बच्ची की गला घोंट कर अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। उत्तर प्रदेश निवासी देव सत्य की पुत्री प्रिया का शव नर्सरी के अंदर बने कमरे में बरामद हुआ, जबकि उसका मुंह तोलियां से जकड़ा गया था व आंखों में खून निकल रहा था।थाना सिविल लाइन पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर रविदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सहारा जनसेवा के कार्यकर्ताओं की मदद से सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस ने बच्ची के स्वजनों के अलावा व नर्सरी में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक बच्ची की मां राज रानी का कहना है कि आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि एक महिला ऑटो रिक्शा में सवार होकर नर्सरी में आई थी व कुछ समय बाद ऑटो में बैठकर ही वापिस चली गई। इस दौरान नर्सरी में कोई नहीं था, जबकि वह स्वयं नर्सरी के पीछे काम कर रही थी। महिला का तीसरा विवाह हुआ था जबकि पिछली शादी से उसके तीन बच्चे थे। इसमें दो लड़के व लड़की थी। मृतक लड़की दोनों भाइयों में सबसे छोटी थी। मानसा रोड पर स्थित राहुल नर्सरी में तीन साल की बच्ची प्रिया की हत्या हुई है। इंस्पेक्टर रविदर सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
credit jagran.com
No comments:
Post a Comment