गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल ने की अपील Covid-19 से बचने के लिए सावधानियां बरतें

डबवाली न्यूज़

डबवाली के मलोट रोड पर स्थित गोल्डन ऐरा मिलेनियम स्कूल में स्कूल के समूह स्टाफ के द्वारा एक अपील सभी अभिभावकों वह उन के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए की गई कि आज हमारा देश को Covid-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है यह कैसी महामारी है जो किसी के भी संपर्क के होने से होती है और आप सभी अभिभावक इस बात से भलीभांति परिचित है कि हम बच्चों को इस महामारी से दूर रखने के लिए हमें उन्हें उनकी रूचि के अनुसार कामों में लीन करना पड़ेगा जिससे वह अपना काफी समय घर में व्यतीत कर सकेंl सबसे पहले बच्चों को किसी बाहर की वस्तु या व्यक्ति के संपर्क में ना होने दें तथा बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति के हाथ व पैर साफ करके उसे अंदर बुलाए हम लोगों को अपने डेली रूटीन की वस्तु लेने के लिए बाहर जाना भी पड़ता है तो तुरंत घर पर नहाना चाहिए तथा अपने कपड़ों को धोना भी उतना ही जरूरी है आज की थोड़ी सी सावधानियां हमें अपने उज्जवल भविष्य की रोशन दिखाती है आज का हमारा बच्चे कल का उज्जवल भविष्य है तथा उसके एकेडमिक गतिविधियों में कोई रुकावट ना आए उसके लिए मिलेनियम स्कूल वाली अपनी ऑनलाइन क्लासेस का शुभारंभ करने जा रहा है अब हमारे बच्चे घर बैठे अपनी कक्षा के अनुसार अलग-अलग सब्जेक्ट को कर सकेंगेl
मिलेनियम स्कूल अपने बच्चों की तकनीकी सुविधाओं को और भी प्रबल करने जा रहा है तथा सभी अभिभावकों को एक एक लिंक आईडी उपलब्ध करा रहा है l तथा मिलेनियम स्कूल अपने सभी अभिभावकों को यह अपील करता है कि सरकार के द्वारा दिए गए सभी निर्देशकों का पालन पूरी निष्ठा से करें हमें अपने देश को जल्द से जल्द इस महामारी से निपटाना दिलाना है और आशा की जा रही है कि हमारा देश 31मार्च महामारी को अपने को बाहर निकाल कर एक स्वच्छ भारत का निर्माण होगा lआज हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे खुलकर इस प्रकृति का आनंद उठा पाएंगेl अंत में मिलेनियम स्कूल के सभी समूह समूह स्टाफ की तरफ से यह अपील की जाती है कि हमें अपने और अपने बच्चों की सेहत का पूरा ध्यान रखना तथा किसी भी स्थिति में यदि हमारे स्कूल की मदद की जरूरत हो तो स्कूल के हेल्पलाइन नंबर 24.00 घंटे खुले हुए हैं lआप कभी भी किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं और आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया जाएगा और एक ही नारा जन-जन के लिए हमें लगाना है कि हम बचाएंगे देश Covid-19 से जिंदाबाद

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई