बिश्नोई सभा डबवाली द्वारा सैनिटाइज व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार हररोज 1000 पैकेट भोजन होता है तैयार

डबवाली न्यूज़
बिश्नोई सभा डबवाली द्वारा लगातार चलाई जा रही लंगर सेवा के तहत प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का भी पालन किया जा रहा है। इसके तहत धर्मशाला को सैनिटाइज करने के अलावा सेवक के रुप मेंं कार्यरत सभा सदस्य अपने हाथों को भी बार-बार सैनिटाइज करते हैं।गलव्ज पहनकर खाना बांटते है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाता है। लोगों को एक जगह एकत्रित नहीं होने दिया जाता व दो सेवक ही घर-घर जाकर खाने के पैकेंट पहुंचाते हैं।
यह जानकारी देते हुए सभा सचिव इंद्रजीत बिश्रोई ने बताया कि सभा द्वारा धर्मशाला में रोजाना 1000 लोगों का भोजन तैयार करवा कर उसके पैकेट बनाए जाते हैं। सुबह व शाम दोनों समय 500-500 पैकेट्स वार्ड न. 6 व 7 के सुंदर नगर, इंदिरा नगर तथा अन्य इलाकों में रह रहे जरूरतमंद लोगों में वितरित किए जाते है। कोरोना वायरस से बचाव की हिदायतों की पालना करते हुए विनोद कुमार कानूनगों, अध्यापक दिनेश कुमार, विकास, सुरेन्द्र कुमार जाणी, प्रीतम पटवारी, शांति प्रकाश गोदारा ,अमीलाल पटवारी, अभिषेक धारणिया ,संदीप रोहज, विनोद धायल ,विनय, रविन्द्र खीचड, विकास धारणिया, पारूल, मनोज कुमार धारणिया, कृष्ण कुमार गोदारा ,सुभाष चंद्र पटवारी, एडवोकेट अशोक कुमार, सोमराज पुजारी, देवीलाल पटवारी , सेवानिवृत्त पटवारी अशोक कुमार, स्नेहदीप खीचड़ व अनिल कुमार शर्मा आदि अलग-अलग सेवा कार्य संभाल रहे हैं। वहीं, समाज के लोग लंगर के लिए बढ़ चढ़ कर आर्थिक व राशन आदि का सहयोग भी कर रहे हैं। इसके तहत 9 किंवटल 50 किलो आटा गंगा गांव से , 3 किंवटल आटा सक्ताखेडा गांव से, 1 किंवटल 60 किलो आटा तरड़ परिवार लखुआना द्वारा , एवं डबवाली शहर से नरेश कुमार अग्रवाल की तरफ से 30 किलो आटा के साथ दाल, मिर्च, मसाला, तेल, चावल, चाय पत्ती, चीनी आदि का सहयोग किया गया।
No comments:
Post a Comment