110 बोतल शराब ठेका देशी,110 बीयर व 40 लीटर लाहन सहित दो व्यक्ति काबू

डबवाली न्यूज़
जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 110 बोतल शराब ठेका देशी, 110 बोतल बीयर व 40 लीटर लाहन सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है ।प्रथम घटना में जिला की औढा थाना पुलिस ने गश्त चेकिंग के दौरान गांव रोहिडांवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को 110 बोतल शराब ठेका देशी व 110 बीयर के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान पवन कुमार पुत्र सोहनलाल वासी कागदाना के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए औढा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ औढा थाना में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं एक अन्य घटना में जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त चेकिंग के दौरान गांव गंगा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 40 लीटर लाहन के साथ काबू किया है । पकडे गये व्यक्ति की पहचान मुंशी सिंह पुत्र लीलू राम वासी गंगा के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है ।
No comments:
Post a Comment