आज से बंद हो जाएगा बिश्नोई सभा का लंगर सेवा प्रकल्प

डबवाली
बिश्रोई सभा द्वारा चलाया जा रहा लंगर सेवा प्रकल्प 14 अप्रैल के बाद आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को बिश्नोई धर्मशाला में अध्यक्ष कृष्ण लाल जादूदा की अध्यक्षता में हुई सभा सदस्यों की बैठक में लिया गया। सचिव इंद्रजीत बिश्रोई ने बताया कि लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों के लिए बिश्नोई सभा नेे लंगर सेवा शुरू की थी। इसके तहत प्रशासन के निर्देश पर सुंदरनगर व इंदिरा नगर में रोजाना सुबह-शाम लंगर वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि यह लंगर सेवा 14 अप्रैल तक ही चलाने का निर्णय लिया गया था जोकि समाज व प्रशासन के सहयोग से बहुत अच्छा चला। इस सेवा प्रकल्प में डबवाली शहर व आसपास गांवों के बिश्नोई समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा दिल खोल कर दान देने के साथ-साथ सेवा मे भी कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा रोजाना 1000 फूड पैकेट बनाते हुए जरुरतमंदों में सुबह-शाम 500-500 पैकेट वितरित किए गए। इसके अलावा भी प्रतिदिन दो समय धर्मशाला में करीब 100 लोगों को भोजन करवाया गया। इसके तहत पैकैट मे 4 रोटी व दाल या सब्जी बनाई गई। उन्होंने कहा कि सभा सदस्यों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि यह लंगर सेवा प्रकल्प 14 अप्रैल सांय तक चलेगा व 15 अप्रैल से लंगर सेवा को बंद कर दिया जाएगा। इस बारे में सभा की ओर से प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है। इंद्रजीत बिश्नोई ने लंगर सेवा प्रकल्प में सहयोग के लिए समाज के सभी लोगों व प्रशासन का सभा की ओर से आभार जताया।
उन्होंने यह भी बताया कि सभा की बैठक में फैंसला लिया है कि धर्मशाला के सामने नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों व सरकारी अस्पताल में ड्यूटी दे रहे स्टाफ के लिए दोनो समय का लंगर व चाय बिश्नोई धर्मशाला में रोजाना बनाया जाएगा। इस बैठक में रिटायर्ड प्रिंसिपल हंसराज बिश्नोई, प्रीतम कुमार पटवारी ,सुशील कुमार धायल, सिकंदर जादूदा, हनुमान खीचड, राजेश कुमार खीचड सकता खेडा ,शिवकुमार खीचड़ चौटाला ,जीतराम पूनियां, कृष्ण कुमार गोदारा ,अशोक कुमार पटवारी, देवीलाल पटवारी ,जगदीश भांभू, एडवोकेट अशोक कुमार रोहज, सुग्रीव कुमार भादू, राजेश कुमार खीचड जोतांवाली, मनोज कुमार पूनियां जोतांवाली, वेद कुमार रोहज, रवि कुमार रोहज सहित समाज के अन्य लोगों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment