सिरसा में रह रहे झारखंड़ व बिहार निवासी 14 लोगों को पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान बाहर जाने से रोका,गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार किया

सख्त हिदायत देकर सभी लोगों को वापिस घरों में भेजाडबवाली न्यूज़
जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने बीती रात गस्त के दौरान शहर के बेगू रोड़ क्षेत्र से एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया जोकि बिहार व झारखंड से आए हुए 14 व्यक्तियो को वापिस उनके राज्य में ले जाने के लिए अपनी क्रुजर गाडी में बिठा रहा था ।इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुखबीर सिहं ने बताया की क्रुजर गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक रमेश कुमार पुत्र छोटू राम निवासी ढूडियावाली को सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के आरोपा में शहर सिरसा में भा.द.स. की धारा 188 के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर लिया गया है । थाना प्रभारी ने बताया की जो सभी 14 लोग अपने राज्यों में जाने की तैयारी कर रहे थे । उन्हे सरकारी निर्देशो कि सख्त हिदायत देकर वापिस उनके स्थानो पर भेज दिये है । थाना प्रभारी ने बताया कि पांच व्यक्ति मेला ग्राऊड में रहते है । जबकि नौ लोग जिला के रानिंया कस्बे में रहते है । उन्होने बताया की इस संबंध में मेला ग्राऊड़ व रानिंया के मकान मालिकों को भी निर्देश दिए गए है कि इन लोगों के लगातार सम्पर्क में रहे और किसी प्रकार की गतिविधि सामने आने पर पुलिस को सुचित करें ।
No comments:
Post a Comment