लॉकडाउन में मेडिकल नशे की प्रतिबंधित साढ़े 16 हजार गोलियों के साथ तीन महिलाओं सहित सात गिरफ्तार
डबवाली न्यूज़ नशा तस्करों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि लॉक डाउन के दौरान भी वह नशा तस्करी से बाज नहीं आ रहे। शनिवार को शहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन महिलाओं सहित सात लोगों को नशे में प्रयुक्त होने वाली प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनिवाल व एसएचओ इंस्पेक्टर सत्यवान शर्मा ने प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि नशा तस्करों ने गत्ते के बॉक्स में छिपाकर नशे की खेप को पहुंचाने के लिए सब्जी से भरे कैंटरों का इस्तेमाल किया। राजस्थान के जोधपुर से प्याज व गाजर लाद कर उसके नीचे ट्रामाडॉल की 16000 गोलियां बरामद की। इसी प्रकार एक अन्य मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए उनसे भी ट्रामाडॉल की 500 गोलियां बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रताप नगर डबवाली से पकड़े गए लोगों ने अपनी पहचान नगेंद्र सिंह उर्फ बब्बू पुत्र दर्शन सिंह निवासी दारेवाला, अनीता यादव पुत्री सतीश यादव निवासी विक्रमपुर थाना औछा जिला मेनपुरी यूपी हाल प्रताप नगर, डबवाली, राजेंद्र कुमार उर्फ सुरेंद्र उर्फ छिंदा पुत्र बृज लाल निवासी गांव केहरवाला, राकेश कुमार पुत्र सुनील उर्फ गोबिंद राम निवासी गोरीवाला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नशा सप्लायर सुनील बिश्नोई निवासी भाप राजस्थान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार दूसरे मामले में चौटाला रोड पर स्थित गुरु नानक धर्मकांटा के समीप गस्त व चैकिंग के दौरान राधे श्याम उर्फ राधे पुत्र औम प्रकाश निवासी केहरवाला तथा लाली पत्नी सतनाम निवासी कबीर बस्ती, डबवाली को काबू किया। इन्होंने बताया कि इन्होंने उक्त गोलियां बठिंडा रोड स्थित गली वासी महिला पूजा से खरीदी हैं, उसे भी मौका पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक पुलिस टीम का नेतृत्व एसआई जगदीश व एसआई राम कुमार तथा दूसरी टीम का नेतृत्व एएसआई राम निवास व एसआई दलीप कर रहे थे। डीएसपी बेनिवाल ने बताया कि इन सभी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। उन्होंने सभी आमजनों से लॉक डाउन के नियमों की पालना करने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment