मुख्यंमत्री कोविड-19 राहतकोष में वेतन की 10 प्रतिशत राशि देंगे हरियाणा राज्य कृषि विपणन मण्डल के कर्मचारी व अधिकारी

डबवाली न्यूज़
हरियाणा राज्य कृषि विपणन मण्डल के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा मुख्यंमत्री कोविड-19 राहतकोष में प्रतिमाह मिलने वाले वेतन की 10 प्रतिशत राशि अनुदान स्वरूप प्रदान की गई है।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन मण्डल भलाई संघ के प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंगला ने बताया कि अलग-अलग मार्केट कमेटियों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपने कार्यालय के माध्यम से यह राशि राहत कोष में भेजी है। मार्केट कमेटी के सहायक सचिव हेतराम, उपमण्डल अधिकारी (निर्माण) भूप सिंह बेनीवाल ने बताया कि उन्होनें अपने सहयोगी कर्मचारियों व अधिकारियों को इस राशि के अतिरिक्त जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए भी उन्हें प्रेरित किया है। मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर महावीर सिंह डूडी ने बताया कि स्थानीय सब्जी मण्डी में सब्जी विक्रेताओं को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही सब्जी विक्रय का कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है। सब्जी मण्डी में मार्केट कमेटी के कर्मचारी एवं अधिकारी नियमित ड्यूटी पर हाजिर रहकर नियमों की पालना करवा रहे हैं। उन्होनें बताया कि सब्जी मण्डी में आमजन की भीड़ एकत्रित ना हो, इसके लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगरपालिका अधिकारियों, कर्मचारियों सहित पुलिस प्रशासन भी अपना पूरा दायित्व निभा रहा है।
No comments:
Post a Comment