विधायक के प्रयासों से वार्ड 19 कि गली कुम्हारों वाली के निवासियों को मिली राहत

डबवाली न्यूज़
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयास से वार्ड नंबर 19 की गली कुम्हारों वाली के निवासियों को गली में बह रहे गंदे पानी से निजात मिली है।ज्ञात रहे गत दिवस समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों में भी उपरोक्त समस्या का जिक्र किया गया था। गली निवासी चरणजीत सिंह ने शनिवार को विधायक को फोन पर इस समस्या से अवगत करवाते हुए इसे हल करवाने की मांग की थी साथ ही कहा था कि इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी अपील की गई थी पर समाधान नहीं हुआ है। विधायक द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस समस्या का समाधान करने हेतु कहा गया था जिसके तहत विभाग ने इस समस्या का हल कर दिया है। वार्डवासी विधायक की इस तत्परता की प्रशंशा कर रहे हैं। अमित सिहाग ने कहा की वार्ड नं 19 की गली कुम्हारों वाली के निवासी चरणजीत सिंह ने शनिवार को मुझे फोन पर बताया था कि गली में गंदा पानी इकट्ठा हुआ पड़ा है और शिकायत करने के बावजूद भी इसका समाधान नहीं हो रहा। मैने संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान करवा दिया था। उम्मीद करता हूं कि प्रशाशन एवम् अधिकारी आगे भी ऐसे ही सहयोग कर आमजन को आने वाली समस्याओं को तत्परता से हल करने का काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment