2 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक व युवती काबू

डबवाली न्यूज़
थाना शहर डबवाली पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र से तीन तीन लोगों को 2 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है ।पकड़े गए लोगों की पहचान मुनीश पुत्र कृष्ण ,नवीन उर्फ़ भालू पुत्र कृष्ण वासियान रविदास नगर मंडी डबवाली व काजल पुत्री रूपचंद वासी नर्सिंग कॉलोनी किलियांवाली पंजाब के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया की पकड़े गए लोगों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर चार लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।
No comments:
Post a Comment