जिला के गांव चाहरवाला बफर जोन घोषित, लोगों की जांच के लिए 20 टीमें गठित

डबवाली न्यूज़
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार फतेहाबाद जिला के गांव जांडवाला के साथ लगते सिरसा जिला के गांव चाहरवाला को बफर जोन घोषित किया गया है। गांव जंडवाला में कोरोना वायरस पॉजिटीव व्यक्ति मिलने के उपरांत जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा प्रबंधों को कड़ा करने के निर्देश दिए।उपायुक्त ने मंगलवार को जूम एप पर वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों से कोरोना वायरस के बचाव व फैलाव संबंधी प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि सोमवार को जिला फतेहाबाद के गांव जांडवाला में कोरोना वायरस का एक पोजिटीव मामला सामने आया है। जिला में संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाए। उपायुक्त ने निर्देेश दिए कि स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रुप से चाहरवाला व रुपाणा बिश्रोइयां के सभी ग्रामीणों की जांच की जाए और नाके व ठीकरी पहरा लगा कर गांवों में आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि गांव चाहरवाला या रुपाणा बिश्रोइयां के लोग घबराए नहीं बल्कि संयम रखें और स्वास्थ्य टीमों को सहयोग करें।
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार गांव चाहरवाला को बफर जोन घोषित करने के उपरांत स्वास्थ्य टीमों ने गंभीरता से कार्य करते हुए दोनों गांवों में लोगों की स्वास्थ्य जांच का कार्य शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों की जांच के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है। इनमें से 15 स्वास्थ्य टीमें गांव चाहरवाला में ग्रामीणों की जांच कर रही है और 5 टीमों द्वारा रुपाणा बिश्रोइयां में लोगों की जांच का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों की सक्रिनिंग की जा रही है।
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सिरसा जिला के गांव चाहरवाला को बफर घोषित किए जाने के बाद कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। फतेहाबाद जिला के गांव जांडवाला में कोरोना वायरस पॉजिटीव मिलने के बाद जांडवाला से गांव चाहरवाला आने के लिए दोनों रास्तों पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर दी गई है। इस दौरान गांव चाहरवाला से बाहर जाने व आने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा सुरक्षा प्रबंधों पर लगातार निगरानी के लिए पुलिस गश्त बढा दी गई है।
No comments:
Post a Comment