लॉकडाउन : दोपहर बाद 2.30 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी किताबों की दुकान

कोविड-19 के बचाव के प्रबंधों व सोशल डिस्टेंस की अनुपालना को लेकर सभी पुस्तक विक्रेताओं को दिशा-निर्देश जारी
डबवाली न्यूज़
लॉकडाउन में बच्चों की पढाई को ध्यान रखते हुए जिला में किताबों की दुकानें दोपहर 2.30 बजे से सायं 7 बजे तक खोली जा सकेंगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा पुस्तक विक्रेताओं को उचित प्रबंधों व सोशल डिस्टेंस की अनुपालना बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने बताया कि लॉकडाउन में बच्चों के पढाई को ध्यान में रखते हुए तथा सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के मद्देनजर किताबों की दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया है। जिला में पुस्तक की दुकान दोपहर बाद 2.30 से सायं 7 बजे तक खुलेंगी। पुस्तक विक्रेता को लॉकडाउन की अनुपालन करते हुए निर्धारित समय पर ही दुकान खोले व बंद किए जाने की हिदायतों का कड़ाई से पालन करना होगा। उल्लंघना करने पर संबंधित पुस्तक विके्रता के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राहक दुकानदार को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे के बीच अपनी डिमांड लिखवा सकते हैं, ताकि दुकानदार सामान को पैक करके रखे और अनावश्यक भीड़ न हो।
उन्होंने बताया कि छोटे दुकानदारों के लिए एक व बड़े दुकानदारों को दो सहायक अनुमति होगी। इसके लिए उन्हें डीआईओ द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से पास किए जाएंगे। जिले के अंतर्गत सामान लाने व ले जाने हेतू एक दिन का पास सरल पोर्टल पर डीआईटो द्वारा जारी किया जाएगा। सभी दुकानदार सेनेटज्ञइजेशन का शक्ति से अनुपालन सख्ती से करेंगे। दुकानदारों को स्वयं व अपने कर्मचारियों को मॉस्क व दस्ताने पहनना अनिवार्य है।
सिरसा के बुक विके्रता :
सिंगला बुक डिपो 9896344341, अजंता बुक सेंटर 9354277285, उत्तम ट्रेडिंग कंपनी 9541363738, ज्ञानी दी हट्टी 9416412235, मलिक बुक डिपो 9896525270, अनमोल बुक सेंटर 9996330801, नंदा किताब घर 9306221035, प्रवीन फोटोस्टेट 9416405002, विजय फोटोस्टेट और बुक सेंटर 9896011495, जगदंबे एंटरप्राइजेज 9996034105, बत्रा बुक स्टोर 9466333031, फेयरडेल बुक सेंटर 9896054814, ए टू जेड स्टेशनरी स्टोर 9812333455, यूनिवर्सल बुक 9896830101, खुराना पुस्तक भंडार 9996433544, संजय बुक डिपो 8708805270, राजेश किताब घर 9996436925, बालाजी बुक डिपो 9416143700, वधवा किताब घर 9416507598, सावन एंटरप्राइजेज 9050695501, राजू कॉपी हाउस, स्वामी ट्रेडर्स, अजंता बुक्स 7015254240, अजंता बुक डिपो 9416601991, गोपाल पुष्कर भंडार 9896275251, एसके स्टेशनरी एंड बुक्स 9416056252, जीआरएम बुक्स 9416258371, दशमेश बुक डिपो 9254130013, अजंता बुक्स 7015254240, अजंता बुक्स 9416601991, लक्ष्मी ट्रेडर्स 9996180479, जिंदल बुक डिपो 9416305137, कुमार स्टेशनरी एंड ट्रेडर्स 9996400645, गर्ग स्टेशनरी 9896112669, सिटी बुक शॉप 9992408078, गुरु नानक किताब घर 9729332715, पारीक बुक स्टोर 9416215800, बेगु रोड़ सिरसा पर जिंदल बुक स्टोर 9215372923, फोजी बुक स्टेशनरी और बुक स्टोर 9416352235, वालिया टे्रडर्स 9802733344, आर्य पुस्तक भंडार शामिल है
डबवाली के बुक विक्रेता :
स्टूडेंट प्वाईंट 9671200066, कटारिया स्टेशनरी 9569413486, सेठी बुक डिपो 9355011850, भारत बुक डिपो 9992619599, कमल कॉपी फैक्ट्री 8053133764, वर्धमान स्टेशनरी 9467296616, राजेश स्टेशनरी 9991572450, श्री कृष्णा स्पोट्र्स 9017369362, सचदेवा बुक सेंटर 9416744881, सचदेवा बुक डिपो 9255439860, गर्ग स्टेशनरी हाउस 9315503128, भगवती स्टेशनरी 9728381370, सरस्वती स्टेशनरी 9354186800, अमन बुक डिपो 7394959260, सतपाल बुक डिपो 9316928337, बग्गू मल करतार चंद 8708418025, नरेश बुक डिपो 9416586899, तेज भान सेठ एंड संस 7078300002, राजीव न्यूज एजेंसी 9671200066, कुमार बुक डिपो 9416804891, डेरा स्टेशनरी हाउस 9316922338, हरियाणा बुक डिपो 7015847994, आरएस किताब घर 9416216451, पंजाब किताब काउंटर 9466030652
रानियां के बुक विके्रता :
नरेश बुक एंड स्पोट्र्स 9255409196, महेश बुक सेंटर 9996573374, जिंदल पुस्तक भंडार 9255556258, ढींगरा बुक सेंटर 8708998153, भाटिया पुस्तक भंडार 9255291022, पंकज बुक पैलेस 9255183794, सतगुरु पुस्तक स्पोट्र्स 9354976322, टुटेजा फोटोस्टेट स्टोर 9355277335
ऐलनाबाद के बुक विके्रता :
ं योगेश पुस्तक भंडार 9355695371 व अम्बिका पुस्?तक भंडार 9728621309,
कालांवाली के बुक विक्रता :
ं राजू बुक डिपो 9416462825, केवल बुक डिपो 8901119671, रोड़ी में जिंदल बुक डिपो 7015416674
नाथूसरी चोपटा के बुक विके्रता :
अजय बुक सेंटर 9468357585, शकरमंदोरी में श्री राम स्टेशनरी स्टोर 9466733122
No comments:
Post a Comment