हजारों रुपये की 336 बोतल शराब ठेका देसी व अंग्रेजी सहित व्यक्ति काबू ।

डबवाली न्यूज़
जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जोधकां क्षेत्र से एक व्यक्ति को हजारों रुपये की 336 बोतल शराब ठेका देशी व अग्रेंजी के साथ काबू किया है ।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रोहताश पुत्र ओम प्रकाश वासी जोधकां के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना डिंग में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।इस संबंध मे उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जोधकां क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान महत्वपूर्ण सुचना मिली की रोहताश वासी जोधकां अपनी करियाना की दुकान में अवैध शराब बेच रहा है । इस सुचना को पाकर सीआईए पुलिस टीम ने दबिश देकर उक्त आरोपी को काबू कर तलाशी लेने पर दुकान से 16 पेटी शराब ठेका देशी , 6 पेटी शराब अंग्रेजी व 6 पेटी बियर बरामद हुई है ।
No comments:
Post a Comment