अवैध शराब की दो भट्टी पकड़ी, 425 लीटर लाहन, 148 बोतल देसी शराब व 47.5 बोतल अवैध शराब बरामद
पुलिस का शराब तस्करों पर शिकंजा, 12 गिरफ्तार
-
डबवाली न्यूज़
जिलाभर में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की विभिन्न थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो अवैध शराब की चलती भट्टी, 47.5 बोतल अवैध शराब, 425 लीटर लाहन तथा 148 बोतल देसी शराब बरामद की है। जिला की रानियां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव थेहडीमोहर सिंह क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध शराब की चलती भट्टी चलाते काबू किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधुराम ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मलकीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव थेहडीमोहर सिंह के रूप मेंं हुई है। पुलिस ने मौके से 25 लीटर लाहन, 5 बोतल अवैध शराब व चलती भट्टी का सामान बरामद किया है। रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि थेहडीमोहर सिंह क्षेत्र से ही पाला सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी थेहडीमोहर सिंह को 200 लीटर लाहन के साथ काबू किया है। रानियां थाना पुलिस ने गांव थेहडीमोहर सिंह क्षेत्र से कुलदीप सिंह पुत्र जंगीर सिंह को 200 लीटर लाहन के साथ काबू किया है। एक अन्य घटना में रानियां थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव थेहडीमोहर सिंह से हरदीप सिंह पुत्र प्रताप सिंह व मोहन सिंह पुत्र अमर सिंह निवासियान थेहडीमोहर सिंह को 30 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया। रानियां थाना पुलिस ने गांव करीवाला क्षेत्र से शेरा पुत्र भजनलाल निवासी करीवाला को 5 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है। रानियां थाना प्रभारी साधुराम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियोंं के खिलाफ आबकारी अधिनियम व भादंसं की धारा 188 के तहत रानियां थाना मेंं अभियोग दर्ज किए गए है।
जिला की ओढ़ा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव मलिकपुरा क्षेत्र से अवैध शराब की भट्टी चलाते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ओढ़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी गांव मलिकपुरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 15 लीटर लाहन, 1.5 बोतल अवैध शराब तथा चलती भट्टïी का सामान बरामद किया है। ओढ़ा थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य घटना में रामप्रसाद पुत्र अमीलाल निवासी अनाज मंडी ओढ़ा को 18 बोतल देसी शराब से काबू किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ ओढ़ा थाना में अभियोग दर्ज किए गए है।
नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान जोगेंद्र पुत्र प्रताप निवासी बरासरी को 18 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ चौपटा थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।
शहर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मनोज पुत्र मीतानंद निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला को गश्त व चैकिंग के दौरान 110 बोतल देसी शराब के साथ गली नंबर 1 इंद्रपुरी मोहल्ला क्षेत्र से काबू किया है। इस संबंध मेंं जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि एक अन्य मामले में शहर थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान सरबानंद पुत्र हरि सिंह निवासी रानियां रोड सिरसा को 12 बोतल देसी शराब के साथ नई सब्जी मंडी क्षेत्र से काबू किया है। वहींं एक अन्य घटना में सदर थाना सिरसा पुलिस ने रणजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी सिकंदरपुर को गश्त व चैकिंग के दौरान छह बोतल अवैध शराब के साथ गांव सिकंदरपुर क्षेत्र से काबू किया है। इस संबंध मेंं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सदर थाना सिरसा मेंं अभियोग दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment