दो गाडिय़ों में भरी लाखों रुपयों की 5 क्विंटल 18 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद, आरोपियों की तलाश शुरू


डबवाली न्यूज़
सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंडी डबवाली के चौटाला रोड क्षेत्र से दो गाडिय़ों मेंं भरी लाखों रुपयों की 5 क्विंटल 18 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद कर दोनो गाडिय़ों को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि सीआईए डबवाली की एक पुलिस टीम उप निरीक्षक राजपाल के नेतृत्व में गश्त के दौरान मंडी डबवाली में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि चौटाला रोड मंडी डबवाली में स्थित रोटरी नगर क्षेत्र में दो गाडिय़ा डोडापोस्त से भरी खड़ी है। आरोपी उक्त डोडापोस्त को बेचने की फिराक मेंं है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि इस सूचना को पाकर सीआईए डबवाली की पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनो गाडिय़ों को कब्जे में लेकर एक व्यक्ति की पहचान कर गांव पन्नीवाला मोरिका निवासी दीप सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह के खिलाफ शहर डबवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर दीप सिंह व अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए डबवाली की विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई