53 लाख रुपये की कीमत की 287 ग्राम हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार
डबवाली न्यूज़
पुलिस अधीक्षक एवं डीआईजी डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिलाभर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा पुलिस ने 53 लाख रुपए की 287 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं। इस सिलसिले में डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान जसपाल सिंह उर्फ जस्सी उर्फ माहला पुत्र तरसेम देव सिंह निवासी चट्ठेवाला जिला बठिंडा व जगसीर सिंह उर्फ जग्गा पुत्र रेशम सिंह निवासी धन सिंह खाना जिला बठिंडा के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपियों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा के सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम कोविड़-19 के संबंध में बराए नाकाबंदी एनएच9 पर दिल्ली पुलिया पर मौजूद थी कि एक संदिग्ध पोलो कार फतेहाबाद की तरफ से आती दिखाई दी । सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर कार चालक को कार सहित काबू कर लिया । सीआईए टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी रवि मोंगा सिरसा की हाजिरी में कार की तलाशी ली तो कार के गियर बॉक्स के नजदीक बने कप होल्डर से पॉलीथिन थैली में लिपटी 287 ग्राम हेरोइन हीरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ मादक प्रदार्थ अधिनियम के तहत थाना सिविल लाइन सिरसा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं । हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 53 लाख रुपये आंकी गई है । यह हेरोइन आरोपियों द्वारा बठिंडा व रामपुरा फूल क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी।
No comments:
Post a Comment