बिश्नोई सभा डबवाली ने झुग्गी झोपडिय़ो में रह रहे जरुरतमंद लोगों में 53 राशन किट्स का वितरण किया


डबवाली न्यूज़
बिश्नोई सभा डबवाली द्वारा रविवार को सुन्दर नगर व इंदिरा नगर इलाकों में स्थित झुग्गी झोपडिय़ो में रह रहे जरुरतमंद लोगों में 53 राशन किट्स का वितरण किया गया।सभा सचिव इंद्रजीत बिश्रोई ने बताया कि ये किट्स उपरोक्त क्षेत्र के डिपो होल्डर व प्रीतम कुमार पटवारी को साथ लेकर वितरित की गई। इसके तहत राशन कार्ड चैक करते हुए उन लोगों को राशन दिया गया जिन्हें अभी तक डिपो आदि से राशन नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि राशन किट्स में 10 किलोग्राम आटा, दाल, नमक, मिर्च मसाले व सरसों का तेल आदि पैक किए गए थे। इसके लिए विभिन्न गांवों से समाज के लोगों ने बढ चढ कर सहयोग दिया। इस अवसर पर शिवकुमार खीचड, जीतराम पूनियां चौटाला से,सुशील कुमार धायल, सिकन्दर जादूदा अबूबशहर , विजेन्दर कुमार पूनियां, राजेश कुमार खीचड़ जोतावांली, सोमराज पुजारी आदि ने सेवा कार्य किया। उल्लेखनीय है कि बिश्रोई सभा द्वारा इससे पहले 14 अप्रैल तक लगातार 20 दिन लंगर सेवा अभियान भी चलाया गया। इसके अंतर्गत सुंदर नगर व इंदिरा नगर में ही प्रतिदिन सुबह-शाम 500-500 भोजन के पैकेट जरुरतमंदों तक पहुंचाए गए। अभी भी बिश्रोई धर्मशाला में प्रतिदिन 40-0 लोगों ने लंगर तैयार किया जाता है जिसमें अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी व नाके पर लगे पुलिस कर्मी रोजाना भोजन ग्रहण करते हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई