53,800 रुपए की जुआ राशि के साथ छः व्यक्ति गिरफ्तार

डबवाली न्यूज़
थाना शहर सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान खाजा खेड़ा रोड सिरसा क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे छः व्यक्तियों को 53,800 रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये है।पकड़े व्यक्तियों की पहचान मनोज कुमार पुत्र राम रखा वासी बी ब्लॉक सिरसा, गुरदयाल सिंह पुत्र दिलबाग सिंह वासी रानिया रोड सिरसा, बलजीत सिंह पुत्र कर्म सिंह वासी रानिया चुंगी सिरसा, गुरुदेव सिंह पुत्र गुरमुख सिंह वासी रानिया चुंगी सिरसा, आत्मप्रकाश पुत्र कश्मीरी लाल वासी रानिया रोड सिरसा व राकेश कुमार पुत्र रामस्वरूप वासी रानिया रोड सिरसा के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।
No comments:
Post a Comment