7 ग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल सवार युवक काबू


डबवाली न्यूज़
 जिला की शहर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान निरंकारी भवन मंडी डबवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार युवक को 7 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किए है ।पकड़े गए युवक की पहचान प्रिंस पुत्र कृष्ण कुमार वासी वार्ड नंबर 14 मंडी डबवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया की पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । । उन्होने बताया की थाना शहर डबवाली पुलिस के सहायक निरीक्षक भगत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान निरंकारी भवन मंडी डबवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई