अवैध पिस्तौल व 75 बोतल शराब सहित तीन युवक काबू

डबवाली न्यूज़
सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए विभिन्न जगहों से एक अवैध पिस्तौल आठ जिन्दा कारतूस व 75 बोतल शराब ठेका देसी के साथ तीन लोगों को काबू किया है प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम में गश्त व चेकिंग के दौरान चोरमार क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को एक अवैध पिस्तौल आठ जिन्दा कारतूस व 25 बोतल शराब ठेका देशी के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान लवदीप पुत्र मेजर सिंह व लवप्रीत पुत्र महेंद्र सिंह वासियान मिठडी के रूप में हुई है इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना औढा में शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली कि एक पुलिस टीम गश्त में चेकिंग के दौरान चोरमार क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिना पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से एक अवैध पिस्तौल 8 जिन्दा कारतूस व 25 बोतल शराब ठेका देसी बरामद हुई। वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर मटदादू क्षेत्र से एक युवक को 50 बोतल शराब ठेका देशी के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान रुली राम पुत्र काशीराम वासी मटदादू के रूप में हुई है इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली कि एक पुलिस टीम गश्त में चेकिंग के दौरान मटदादू क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिना पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 50 बोतल शराब ठेका देसी बरामद हुई।
No comments:
Post a Comment