लॉकडाउन : अब सुबह 8 बजे से सायं 8 बजे तक खुले रहेंगे वीटा बूथ : डीसी


बूथ वेंडर कोविड-19 के बचाव के प्रबंधों व सोशल डिस्टेंस की अनुपालना में कर सकेंगे सामान की आपूर्ति
डबवाली न्यूज़
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि लॉकडाउन में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वीटा बूथ खोले जाने के लिए समय में बदलाव किया गया है। अब जिला में पडऩे वाले सभी वीटा बूथ सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बूथ वेंडर निर्धारित समय अवधि में ही बूथ खोल व बंद करें सकेंगे। इसके अलावा इस दौरान सोशल डिस्टेंस की अनुपालना को कड़ाई से सुनिश्चित जाए। उन्होंने बताया कि बूथ पर संक्रमण बचाव के सभी आवश्यक उपायों का प्रबंध हो और बूथ पर कार्यरत व्यक्ति मॉस्क व दस्ताने अवश्य पहनें और सामान की आपूर्ति भी मॉस्क पहनें व्यक्ति को ही करे। उन्होंने बताया कि बूथ वेंडर प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों व गाइडलाइन का गंभीरतापूर्वक पालन करें। हिदायतों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई