लॉकडाउन : गौशालाओं प्रतिदिन निरीक्षण करें पशु चिकित्सक, चारे की न रहे कमी : उपायुक्त


डबवाली न्यूज़
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सभी पशु चिकित्सकों को आदेश देते हुए कहा कि वह प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जो भी गौशाला अथवा नंदीशाला है वहां जाकर पशुओं के स्वास्थ्य का निरीक्षण करें। इस दौरान वह चारे, पानी एवं सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखे।निरीक्षण के दौरान अगर कोई कमी हो और जरूरत हो तो तुरंत उन्हें अवगत करवाया जाए।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक सुखविंद्र संधु ने बताया कि उपायुक्त आदेशानुसार टीमें गौशालाओं में जा रही हैं। गौशाला प्रबंधन कमेटी हर तरीके से पशुओं की देखभाल कर रही है। यहां सभी पशु स्वस्थ हैं और किसी भी तरह की चारे-पानी अथवा सफाई की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि गौशाला संचालकों को कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम की सभी हिदायतों बारे अवगत करवा दिया गया है। संचालकों को गौशाला को पूरी तरह से सैनेटाइज करने की हिदायत दी गई है। यहां केवल गौशाला के कर्मचारी हर सावधानी को ध्यान में रखकर गौशाला का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी गौशाला से चारे की कमी या अन्य किसी प्रकार की दिक्कत होने की शिकायत नहीं मिली

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई