डीएसपी ने फूल देकर सफाई कर्मियों को किया सम्मानित


डबवाली न्यूज़
बुधवार को प्रशासन की ओर से डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने नगर परिषद के सफाई कर्मियों को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया।बता दें कि जब से देश में लॉक डाऊन शुरु हुआ है तब से स्थानीय परिषद के सफाई कर्मी सफाई निरीक्षक संदीप बुंदेला, सफाई दरोगा सुनील कुमार जोनी के नेतृत्व में सफाई कर्मी निरंतर डबवाली शहर को चमकाने में लगे हैं। एक तरफ सरकार व प्रशासन लॉक डाऊन की सफलता के लिए प्रयासरत है और अब डबवाली में इसका प्रभाप दिखने भी लगा है। दूसरी तरफ ग्रामीणों ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए अपनी सहभागिता निभानी शुरु कर दी है। गांवों की सीमाओं पर नाकाबंदी कर बेवजह घूमने तथा नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है।
डबवाली शहर में एसडीएम डॉ. विनेश कुमार, डीएसपी कुलदीप बेनिवाल, एसएचओ सिटी सत्यवान शर्मा, एसएचओ सदर राजेंद्र कुमार मोर सहित ट्रैफिक विंग के पुलिस कर्मियों ने बुधवार को भी वाहनों के चालान काटे। स्थानीय विभिन्न बैंकों के शाखा कार्यालयों के समक्ष उमड़ी उपभोक्ताओं की भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए शाखा प्रबंधकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन पुलिस व अन्य वालंटियर्स की सहायता से तमाम उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें बैंक शाखा के बाहर लगाए गए गोलों में खड़ा किया गया।
इस दौरान डीएसपी कुलदीप सिंह बेनिवाल ने कहा कि आज उन्होंने सफाई कर्मियों को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार आप भी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस व सफाई कर्मियों को फूल देकर, फूलों की माला पहनाकर या फिर पुष्पवर्षा कर सम्मानित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपना कत्र्तव्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभा रहे हैं ताकि कोरोना की जंग को जीता जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई