विद्युत कर्मियों ने किया गांव व कॉलोनी को सैनीटाईज


डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव दीवान खेड़ा के विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने के साथ-साथ एक पहल ओर करते हुए कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए हफ्ते में दूसरी बार पूरे गांव को सैनीटाईज किया।उन्होंने कहा कि जब तक संक्रमण का खतरा बना हुआ है तब तक लगातार इसी तरह गांव को सैनीटाईज किया जाएगा। इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने डबवाली गांव स्थित 132 केवी सब स्टेषन कॉलोनी को भी सैनेटाईज किया। इस कार्य मे रणजीत मांडी, राज कुमार मांडी, छिंदरपाल लखोत्रा, सुनील मोटन, राजेंद्र नंदन, वीरचंद मोटन, रोशन लखौतरा, टिंकू कैथ, जगजीत रंधावा, रविंद्र चंजोत्रा, हैप्पी कैथ व नानक मांडी ने सहयोग किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई