गेहूं की आवक से पहले लेबर और अन्य समस्याओं का समाधान करे सरकार- अमित सिहाग
गंगा, कालूआना एवम् चौटाला स्थित खरीद केंद्रों के साथ ही पीएचसी गंगा का भी किया निरीक्षण
डबवाली न्यूज़
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग सरसों की खरीद के चलते लगातार खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और किसानों को फसल बेचने में आने वाली समस्याओं का समाधान करवाने के लिए प्रयासरत हैं।इसी कड़ी में आज उन्होंने गांव गंगा, कालूआना एवम् चौटाला में बने खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया और आधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए किसानों से साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने के लिए कहा। विधायक के प्रयासों के चलते आज किसानों को फसल लाने के लिए मिलने वाली टोकन प्रक्रिया में कुछ सुधार नजर आया। विधायक पिछले कई दिनों से इसमें सुधार करने की मांग उठा रहे थे। जिसके चलते आज किसानों को 20 क्विंटल सरसों लाने का टोकन मिला।
अमित सिहाग ने खरीद केंद्रों पर तैनात अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के साथ फसल खरीद के समय किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि वो इस प्रकार के भेदभाव को बर्दाश्त करेंगे। अगर इस प्रकार की कोई शिकायत उनके पास आती है तो संबंधित अधिकारी पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। जैसा कि गत दिवस ओढ़ा में शिकायत मिलने पर की गई थी।
वहीं गांव चौटाला में आढ़तियों ने विधायक से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगो से अवगत कराया। आढ़तियों ने विधायक को लेबर की अा रही समस्या के विषय में बताते हुए कहा कि अगर इसका जल्द समाधान नहीं हुआ तो गेहूं की खरीद के समय बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। आढ़तियों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार किसानों को फसल बेचने के लिए फसल का वजन करवाने के लिए आढ़तियों के पास जाने की अनुमति दे। ऐसा होने पर किसानों को राहत मिलेगी। व्यपारी भी लॉकडाउन का पालन करते हुए फसल खरीद में सहयोग करेंगे। विधायक ने आढ़तियों की इस मांग को उच्चाधिकारियों के समक्ष रख कर इसका समाधान करवाने का आश्वासन दिया। खरीद केंद्रों पर विधायक ने मास्क और सेनेटाईजर भी वितरित किए।
अमित सिहाग ने गांव गंगा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर उसका निरीक्षण किया तथा वहां के स्टाफ से दवाइयों के स्टॉक एवम् अन्य विषयों की जानकारी भी ली।
No comments:
Post a Comment