पत्रकार भाइयों के लिए भी सरकार करे आपदा बीमा राशि का प्रावधान: अमित सिहाग


कारोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ एवम् सफ़ाई कर्मचारियों को मिलने वाली बीमा राशि हो एक करोड़- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज अपने फेसबुक पेज पर संदेश देते हुए सरकार के समक्ष कुछ मांगे रखी हैं।
विधायक ने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि जो भी डॉक्टर, पेरामेडिकल स्टाफ और सफ़ाई कर्मचारी कारोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में शामिल हैं अगर इस लड़ाई को लड़ते हुए इनकी मृत्यु हो जाती है तो उन्हे बीमा राशि के रूप में क्रमशः 50 लाख 20 लाख एवम् 10 लाख रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। विधायक ने कहा कि इस लड़ाई में चाहे डॉक्टर हो चाहे पेरामेडिकल स्टाफ और चाहे सफ़ाई कर्मचारी सब की इस लड़ाई में अहम भूमिका है।विधायक ने मांग की कि बीमा राशि के रूप में मिलने वाली राशि उपरोक्त सभी को एक समान मिले। विधायक ने मांग की उपरोक्त सभी को मिलने वाली ये बीमा राशि 50 लाख से बढ़ा कर 1 करोड़ रुपए की जाए।
विधायक ने साथ ही कहा कि जो हमारे के पत्रकार भाई हैं वो भी इस आपदा के समय जगह जगह पर जा कर रिस्क उठा कर जानकारी एवम् खबरें आमजन तक पहंचाने का काम कर रहे हैं इस लिए उनके लिए भी उपरोक्त बीमा राशि का प्रावधान सरकार को करना चाहिए।
विधायक ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि जो हमारे डॉक्टर एवम् पेरा मेडिकल स्टाफ कारोना से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज में लगे हुए हैं उनके पास अभी तक पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट ही उपलब्ध नहीं हैं । पंचकूला, बीकानेर चंडीगढ़ समेत देश एवम् प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जानकारी अा रही है कि पीपीई किट के अभाव के चलते खुद डॉक्टर एवम् उनके साथ लगे स्टाफ को भी संक्रमण हो रहा है फिर भी वो खुद अपनी जान की परवाह किए बगैर काम कर रहे हैं। सरकार को सबसे पहले इन सभ को सुरक्षा किट मुहैया करवानी चाहिए।
विधायक ने कहा कि जो हमारे सफ़ाई कर्मचारी हैं उन्हें भी अभी तक मास्क एवम् दस्ताने पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाए हैं जिस कारण उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है अतः सरकार को चाहिए कि वो सफ़ाई कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द मास्क दस्ताने एवम् अन्य सुरक्षा का सामान उपलब्ध करवाए ताकि उनको भी संक्रमण का खतरा न हो।
विधायक ने कहा कि उन्होंने पहले भी प्रशासनिक अधिकारियों को सलाह दी थी कि लॉकडाउन को पूरे तरीके से लागू करने के लिए ड्रोन कैमरा की सहायता लेनी चाहिए। विधायक ने कहा कि वो पुनः प्रशाशन एवम् सरकार से मांग करते हैं कि अधिकारी ड्रोन की सहायता से लॉकडाउन को पूरी तरह से लागू करवाएं। वे ड्रोन के माध्यम से उन क्षेत्रों की निगरानी करें जहां ज्यादा भीड़ इकट्ठी होने कि संभावना होती है। ऐसा करने से सरकार को लॉकडाउन को लागू करवाने में सहायता मिलेगी।
विधायक ने कहा कि डायलसिस, केंसर सहित कई ऐसी बीमारियां हैं जिनसे ग्रसित रोगियों को लगातार उपचार करवाना पड़ता है और बार बार इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है इन्हें लॉकडाउन के कारण इलाज करवाने में दिक्कत आती है। विधायक ने सरकार से मांग की कि उपरोक्त प्रकार की बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए इस लॉकडाउन के समय अलग से पास बनाया जाना चाहिए ताकि उस पास को दिखा कर रोगी अपना उपचार करवाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह बिना किसी रुकावट के जा सके और अपना उपचार करवा सके।
विधायक ने डिपो संचालकों से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बीपीएल, एएवाई,ओपीएच आदि कार्ड धारकों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है। सभी डिपो संचालकों से आह्वान करते हुए विधायक ने कहा कि सभी लाभार्थियों को राशन उनके घर तक पहुंचाने का काम किया जाए ताकि ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो। विधायक ने कहा कि इस काम में डिपो संचालक हमारे वालंटियर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
विधायक ने कहा कि हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता इस आपदा के समय में बहुत अच्छी भूमिका निभाते हुए आमजन को मास्क, सेनेटाइजर, साबुन एवम् राशन आदि वितरित कर रहे हैं। मैं अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि साथ ही वो बैंक, राशन डिपो या अन्य जगहों पर सोशल डिस्टेंस को लागू करवाने में प्रशाशन का सहयोग करें ताकि आमजन को संक्रमित होने से बचाया जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई