कोरोना वायरस के चलते घरो में छुप कर बैठे है प्राईवेट डाक्टर,बंद कर रखी है ओपीडी,पंजाब सरकार के बाद हरियाणा सरकार भी ले कड़ा संज्ञान

डबवाली न्यूज़
कोरोना की महामारी के चलते जहां पूरा देश जंग लड़ रहा है तो वही प्राईवेट हॉस्पीटल के डाक्टर अपनी इस लड़ाई से अपने आप को दूर रखकर अपने घरों में बैठ कर अपने सुरक्षित रखने में लगे हुए है। इससे आमजन का प्राईवेट डाक्टरों के प्रति मोह भंग होता नजर आ रहा है।जब से देश में लॉक डाउन हुआ है तब से अधिकांश डाक्टरों ने ओपीडी बंद कर रखी है जिससे छोटे बच्चों के अभिभावकों को बुखार खांसी जैसी छोटी मोटी बीमारी के लिए डाक्टरों को दिखाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है जबकि डाक्टरों को फर्ज बनता है कि हॉस्पीटल में आने जाने वाले को कानून की पालना करते हुए छोटी मोटी बिमारी से ग्रस्त मरीज को देखना चाहिए और दवाई भी देनी चाहिए। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने तो इस पर कड़ा संज्ञान लेना आरंभ कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिया है कि जिन प्राईवेट डाक्टरों ने ओपीडी बंद कर रखी है। उनका लाइसैंस रद्द कर दिया जाए। एसा ही फैसला हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लेना चाहिए ताकि बिमार से ग्रस्त लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना झेलनी पड़े। आमजन का कहना है कि अगर अस्पताल में इस तरह ओपीडी बंद होने लगे तो आमजन का कहा जाएगा। सरकार को चाहिए कि जिन अस्पतालों में ओपीडी बंद है उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment