किसानों के लिए न सैनिटाइजर न मास्क, डयूटी मजिस्ट्रेट ने लगाई मार्केट कमेटी प्रभारी को फटकार


डबवाली न्यूज़
डबवाली सरसों खरीद केंद्र में जरूरी हिदायतों की पालना न होने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने मार्केट कमेटी प्रभारियों को खूब फटकार लगाई । सुबह 9.30 बजे सरसों से भरी ट्रॉलियां में नमी जांच के बाद ट्रालियों को एंट्री दी तो किसी किसान के पास मास्क नहीं था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट चरणजीत ने कारण पूछा तो किसान ने अनभिज्ञता जाहिर कर दी। मंडी गेट पर तैनात सक्षम युवाओं से इस संबंध में पूछा तो वे बोले कि उनके पास ना तो मास्क हैं, ना ही सैनिटाइजर। ड्यूटी मजिस्ट्रेट गुस्सा गए, उन्होंने मार्केट कमेटी प्रभारी मुकेश बिश्नोई से पूछा कि ऐसा क्यों? उन्होंने मोबाइल दिखाते हुए कहा कि सचिव को कल शाम को मैसेज किया था इसके बावजूद स्थिति जस की तस है। मुकेश बिश्नोई ने जवाब दिया कि कल सिरसा से सामान मंगवाया गया है। आज सक्षम युवाओं को दे दिया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई