सही मान्य व असली जरूरतमन्द तक राशन व राहत सामग्री पहुंचना जरूरी- रणदीप मट्टदादू

भूतवाड़ा वेलफेयर एसोसिएशन सरहिन्द (फतेहगढ़ साहिब) द्वारा जरूरतमन्दों की जरूरत के लिये भेजी मदद
जननायक को नमन कर जरुरतमंदो को पहुँचाई मदद।

डबवाली न्यूज़
करोनो वायरस की महामारी के चलते देश व प्रदेश में जारी लॉकडाउन के कारण डबवाली में जरूरतमंदो को राशन की कमी न आये इसलिए शहर में चल रही समाजसेवी संस्थाओं की मदद के लिए बाहर से भी राशन सामग्री व मदद मिलनी शुरू हो गयी है।
सरहिन्द (फतेहगढ़ साहब) से भूतवाड़ा वेलफेयर फाउंडेशन ने 30 राशन कीटों को डबवाली प्रशाशन, बाबे नानक दी हटी(मोदीखाना) व जजपा कार्यकर्ताओ को रणदीप सिंह मट्टदादू के मार्फ़त उपलब्ध करवाया। इस बात की जानकारी देते हुए समाजसेवी व जजपा नेता रणदीप सिंह मट्टदादू ने भूतवाड़ा वेलफेयर फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए बताया कि संस्था की तरफ से भेजी गई मदद को बांट कर डबवाली प्रशाशन (उपमंडलाधीश कार्यलय), बाबे नानक दी हट्टी(मोदीखाना) व जजपा के कार्यकर्ताओं को दे दिया गया ताकि सम्मान असली व सही मान्य में जरूरतमंद लोंगों तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि आज जननायक चौ.देवीलाल जी की पुण्यतिथि पर जजपा कार्यकर्ताओं ने नगर सुधार मण्डल के पूर्व चेयरमैन रणवीर राणा जी की अध्यक्षता में वार्ड नम्बर 3 व 4 में जरूरतमंदो को राशन वितरित किया गया। जिसमें आटा, दाल, चावल, चाय, चीनी, तेल, नामक,मिर्च हल्दी आदि समान जरूरत के मुताबिक था। इस मौके पर शिमला देवी, धन्ना सिंह मिस्री, अशोक गर्ग, अंकुश मोंगा, अमन संधू ने सम्मान वितरित किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई