जजपा नेता रणदीप सिंह मट्टदादू ने परिवार सहित किया चौ.देवीलाल को नमन

डबवाली न्यूज़
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ.देवीलाल जिन्हें जननायक, ताऊ, व किसानों के मसीहा के तौर पर जाना जाता है ।उनकी पुण्यतिथि पर जजपा युवा नेता व ब्लॉक समिति सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादू ने उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला व जजपा अध्यक्ष निशान सिंह के निर्देश अनुसार लॉकडाउन के तहत घर पर ही परिवार सहित जननायक चौ.देवीलाल जी को नमन किया व उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। रणदीप मटदादू ने कहा कि जननायक चौ देवी लाल ने पूरा जीवन किसान, कमेरे, मजदूर व आम आदमी के लिए संघर्ष करते हुए लगा दिया था। आज के वर्तमान समय मे कोरोना महामारी को देखते हुए हम सब को भी आम जरूरतमंदो की हरसंभव सहायता करनी चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी से जुड़े सभी लोग एक-एक जरूरतमंद परिवार को अपनाते हुए परिवारों को राशन सहित आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाएं। सही मायने में जननायक को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आमजन से अपने घरों में ही रह कर लोकडाउन का पालन करने की भी अपील की।इस मौके पर उनके पिता जी सरदार गुरमेल सिंह मट्ट, पत्नी गगनदीप संधू, पूर्व सरपंच हरदेव सिंह व अमन संधू ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया।
No comments:
Post a Comment