जीएन कॉलेज में ई-लर्निंग से पढ़ाई शुरु : डॉ. ठाकुर


डबवाली न्यूज़
गुरुनानक कॉलेज किलियांवाली के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि कॉलेज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, राज्य सरकार एवं पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ई-लर्निंग एवं एजुकेशन के अलग-अलग साधनों ऑडियो-वीडियो और ई- नोट्स के जरिए लॉकडाउन के इन दिनों में कॉलेज के विद्यार्थियों को उनका पाठ्यक्रम घर बैठे पूरा करवाया जा रहा है।
इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों के अध्यापकों ने विद्यार्थियों के साथ अपनी कक्षाओं के ग्रुप बनाए हुए हैं जिसके जरिए वे उनको रोजाना स्टडी मैटेरियल भेजते हैं, उनसे लगातार फोन, व्हॉटसअॅप, ई-मेल आदि के जरिए संपर्क में हैं। यूजी और पीजी विभागों ने तो अपने अलग-अलग स्टॉफ मैंबर्स को विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहने का समय भी निर्धारित किया हुआ है एवं वे उनसे पीपीटी प्रेजेंटेशन भी ऑनलाइन ले रहे हैं। विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया जाता है एवं उन्हें होमवर्क देकर उनके टेस्ट भी लिए जा रहे हैं ताकि संकट की इस घड़ी में भी उनका सिलेबस समय रहते पूरा किया जा सके, उनके खाली समय का रचनात्मक प्रयोग किया जा सके एवं विद्यार्थियों की पढ़ाई का किसी तरह से कोई नुकसान न हो।
प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण भी कॉलेज के इन प्रयासों से पूरी तरह संतुष्ट हैं और इस पुनीत प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने इलाकावासियों और विद्यार्थियों को दिए अपने संदेश में उन्हें सरकार, डॉक्टरों, पुलिस प्रशासन आदि द्वारा अलग-अलग समय पर जारी हिदायतों का अपने सभी के बचाव के लिए पालन करने का भी आह्वान किया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आपदा की इस विकट घड़ी में हमारी शैक्षणिक संस्था विद्यार्थियों के हित के लिए जो जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं वह अवश्य उठाएंगे। अद्यतन सूचना के लिए विद्यार्थी भी कॉलेज की वेबसाइट, फेसबुक पेज एवं अपने प्रोफेसरों से संपर्क में रहें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई