इलैक्ट्रोनिक्स व इलैक्ट्रीकल दुकानदारों ने एसडीएम के नाम सौंपा मांग पत्र


डबवाली न्यूज़
स्थानीय इलैक्ट्रोनिक्स व इलैक्ट्रीकल रिपेयरिंग वक्र्स के संचालकों ने मंगलवार को न्यू बस स्टैंड रोड पर स्थित सिटी इलैक्ट्रोनिक्स के महिंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एसडीएम डबवाली के नाम उनके कार्यालय में एक मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में इलैक्ट्रोनिक्स व रिपेयरिंग वक्र्स की दुकानें खुलवाए जाने की अपील की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए महिंद्र सचदेवा ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरु हो रहा है और सभी लोग दैनिक उपयोग के लिए इंवर्टर, पंखे, कूलर व फ्रिज आदि इस्तेमाल करते हैं, यदि इनमें से कोई वस्तु खराब हो तो इसके रिपेयरिंग की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की है कि करियाणा, सब्जी-फ्रूट व मेडिकल की दुकानों की तर्ज पर उन्हें भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। इस मौके सुरेश कुमार, जसवीर कुमार, नरेश कुमार, राजेश कुमार, मामू इलेक्ट्रोनिक, अजय गुप्ता सहित कई अन्य दुकानदार मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई