गुरू नानक कालेज के विद्यार्थियों ने अनोखे ढंग से कोरोना महामारी के प्रति लोगों को किया जागरूक


डबवाली न्यूज़
करोना नामक इस वैश्विक महामारी के कारण आज सम्पूर्ण विश्व थम सा गया है। इस महामारी ने विश्व को बेहद प्रभावित किया है जिससे निपटने के लिए सरकारें, स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी एवं प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयासरत है। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि इसमें हम भी अपना योगदान दें इनकी परेशानियों को कम कर इस महामारी से लड़ने में उनका सहयोग करें। "घर पर रहें" एवं दो गज दूरी है जरूरी का पालन करें। इसी को ध्यान में रखते हुए हिंदी विभाग, गुरू नानक कालेज किलियांवाली श्री मुकतसर साहब के कुछ विद्यार्थियों ने साथ मिलकर सभी को कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति सचेत करने की सराहनीय पहल की है। जिसके लिए उन्होंने अपने घर पर रहते हुए फ़ोटो के माध्यम से तैयार कोलाज के द्वारा सभी से निवेदन किया है कि कृपया सकारात्मकता एवं संयम बनाए रखें, तथा घर पर रहकर सुरक्षित तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस पहल के साथ हिंदी विभाग सभी की सुरक्षा की मंगलकामना करता है।
विभागाध्यक्ष डॉ भारत भूषण एवं प्रो जसपाल कौर ने विद्यार्थियों द्वारा की गए इस पहल की न केवल सराहना की अपितु स्वयं भी इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए अपना योगदान दिया। इस सराहनीय कार्य में गुरलाल सिंह, उर्वशी, नीतू, गुरप्रीत कौर, कमल, निधि,जश्न,मनप्रीत, प्रभजोत,लविश एवं अंजलि शामिल हुए । कालेज प्रिंसिपल डॉ सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने इस महामारी के समय विद्यार्थियों को घर में रहते हुए आनलाइन पढाई के साथ साथ समाज को जागरूक करने पर विभाग के छात्रों की भरपूर प्रशंसा की एवं उनको समाज के प्रति अपना दायित्व समझने के लिए प्रेरित भी किया।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई