ठीकरी पहरे के नाके से हवाई फायर कर युवक फरार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव हैबूआना के गुरदीप सिंह पुत्र मोहन सिंह, सुनील कुमार पुत्र काला सिंह आदि ग्रामीणों ने मांगेआना रोड पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए ठीकरी पहरा देते हुए नाका लगा रखा था।
बीती रात्रि करीब साढ़े 9 बजे गांव देसूजोधा की ओर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार बब्बी सिंह पुत्र मंदर सिंह मूल निवासी पन्नीवाला मोरिका हाल निवासी गांव मांगेआना को नाके पर रोका और पूछताछ करनी चाही तो बब्बी ने ग्रामीणों की ओर तीन-चार हवाई फायर किए और गाड़ी छोड़कर मौका से फरार गया। उधर ग्रामीणों ने बब्बू सिंह पुत्र गुरतेज सिंह निवासी गांव हैबूआना को काबू कर लिया। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने बब्बू सिंह पुत्र गुरतेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो डोडापोस्त बरामद हुआ है।
इस संबंध में सदर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मोर ने बताया कि छिंदर सिह पुत्र दल सिंह निवासी गांव हैबूआना की शिकायत पर भादंसं की धारा 323, 307, 188, 34 तथा 25/54/59 आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर स्कॉर्पियों गाड़ी को कब्जे में लेकर उसकी तलाश शुुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि बब्बू सिंह पुत्र गुरतेज सिंह निवासी गांव हैबूआना के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत सदर थाना डबवाली में मुकद्दमा दर्ज कर ड्यूटी मजिस्टे्रट की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्होंने उसे दो दिनों के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
No comments:
Post a Comment