आरोग्य सेतु ऐप करेगा कोरोना वायरस से आगाह : उपायुक्त

कहा विभागाध्यक्ष कार्यालय में सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें
डबवाली न्यूज़
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जिलावासियों को कोविड-19 के प्रति और अधिक सतर्क रहने के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के सभी सरकारी अधिकारियों को निर्देश दे रखें हैं कि वह अपने पूरे स्टाफ के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराएं। इसके अलावा संबंधित विभाग अपने कार्य क्षेत्रों में आम जनता के मोबाइल में भी इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करवाने के लिए उन्हें जागरूक करें। उपायुक्त ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बारे में आगाह करता है। यदि कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आप के 6 फीट के दायरे में आता है तो आपके पास तुरंत संदेश आने शुरू हो जाएंगे। यह ऐप कोरोना के प्रति आप को अलर्ट कर देगा। यह ऐप कई भाषाओं में उपलब्ध है।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना कोविड-19 संक्रमण की अभी तक कोई दवा नहीं बनी है। इसके फैलाव व इससे बचाव का सोशल डिस्टेंस ही एक मात्र उपाय है। आमजन संक्रमण से घबराने की बजाए सावधानी बरतें और इसके बचाव के संबंध में सरकार व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का अनुपालन करें। इसी कड़ी में अरोग्य सेतु ऐप भी एक है, जोकि संक्रमण के बारे में आगाह करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में आरोग्य सेतु ऐप प्रमुख भूमिका निभा सकता है। हमें इस लड़ाई को जीतना है और इस लड़ाई को जीतने के लिए हमारे पास यह मोबाइल ऐप एक हथियार के रूप में मौजूद है। इसका हम सब को प्रयोग करना है।
उन्होंने बताया कि सरसों व गेहंू की खरीद चल रही है इस दौरान मंडी से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड कराएं। इसी प्रकार कृषि व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी किसानों से संपर्क करके यह ऐप डाउनलोड कराने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत विभाग को सभी गांव के सरपंच के माध्यम से इस मोबाइल ऐप के बारे में बताया गया है और गांव में भी इस ऐप को डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कार्यालय के दरवाजों, हुकों आदि को समय-समय पर सेनेटाइज करवाते रहें। कार्यालय व व्यक्तिगत वाहनों को सेनेटाइज करते रहें। अधिकारी व कर्मचारी मॉस्क का इस्तेमाल करें। हाथों को सेनेटाइज करते रहें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाए।
No comments:
Post a Comment