उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से की विकास कार्यों की समीक्षा


पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ : एडीसी मनदीप कौर

डबवाली न्यूज़
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य के सभी जिला परिषदों के अध्यक्षों, अतिरिक्त उपायुक्तों तथा जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि वे वर्ष 2020-21 के दौरान मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों जैसे कि वाटर शेड, पशु गृह, ग्राम विकास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अनुमान तथा पिछले फण्ड के उपयोग प्रमाण-पत्र एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर मुख्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीण आंचल में कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने में जिला प्रशासन के साथ विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने अब तक बेहतर कार्य किया है और आगे भी लोगों को लॉकडाउन अवधि तक सोशल डिस्टेनसिंग की अनुपालना करने तथा घरों में सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक करें। उप मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को इस बात से भी अवगत करवाया कि सरकार के पास हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन तथा सेनिटाइजर की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों की सलाह पर प्रत्येक गांव में सेनिटाइजशन के दो-तीन चरण के छिड़काव के कार्य अवश्य पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि सैनेटाइजेशन के लिए पंचायतों को 20-20 हजार रुपये की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है और इसके अलावा सरकार द्वारा सभी उपायुक्तों को कोविड-19 के लिए अलग से समुचित बजट उपलब्ध करवाया गया है। वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव व फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिला में अभीतक 4 कोरोना संक्रमित मिले थे जिनकी रिपोर्ट नेगिटीव आ चुकी है। अब जिला में एक भी कोरोना संक्रमित केस नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिला में 13 हजार 974 लोगों में से 13 हजार 161 के खातों में पैसे भेज दिए गए हैं, शेष बचे लोगों के खातों में जल्द पैसा भिजवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला के 20 गांवों का बेसिक सर्वे किया जा चुका है तथा हाउस टू हाउस सर्व जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। तत्पश्चात ग्राम विकास योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जिला में डबवाली में एक प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है जिसमें युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण देकर प्राइवेट व निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि 178 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा 72 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है। इसके अलावा मनरेगा मजदूरों को जरूरत अनुसार का कार्य मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 65 हजार मास्क बनाए जा चुके हैं तथा जरूरतमंदों को 3335 निशुल्क दिए जा चके हैं तथा विभिन्न विभागों द्वारा मांग किए जाने पर नो प्रोफिट-नो लॉस के आधार पर दिए जा रहे हैं। ये मास्क रियूजेबल हैं और इन्हें अच्छे से धो कर सैनिटाइज कर बार-बार प्रयोग किया जा सकता है।
नगराधीश कुलभूषण बंसल ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किश्त की राशि शत प्रतिशत लोगों के खातों में भेजी जा चुकी है। दूसरी किश्त की राशि में कुछ लोग बाकी रहते हैं जिनके खातों में जल्द ही राशि भिजवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सभी गांवों में ठीकरी पहरे लगाए जा रहे हैं जिनमें ग्रामीण पूरी तरह प्रशासन का सहयोग भी कर रहे हैं।
जिला परिषद चेयरमैन रेणू बाना ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को सावधानी बरतने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने बारे जागरूक किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई