टे्रन की चपेट में आया, मौत

डबवाली न्यूज़
बुधवार को शहर के ओवर ब्रिज के नीचे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत होगी। वृद्ध के बेटे के बयानों के आधार पर रेलवे पुलिस ने इत्तेफाकीय कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान 66 वर्षीय सुखदेव सिंह पुत्र हजूरा सिंह निवासी वार्ड नंबर 20 बठिंडा रोड मंडी डबवाली के रूप में हुई। मृतक के बेटे ने बताया कि वह सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए साइकिल लेकर घर से निकला था। जैसे ही वह ओवरब्रिज के नीचे से लाइन क्रॉस कर रहा था। तो उस समय ट्रेन की चपेट में आ गया।ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा। रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज लक्ष्मण राम ने बताया कि सुबह 7 बजे ट्रेन बठिंडा से हनुमानगढ़ की ओर जा रही थी। इस दौरान मृतक पटरी क्रॉस कर रहा था तो ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर मौत हो गई मृतक के बेटे रामानंद पुत्र सुखदेव सिंह वार्ड नंबर 10 के बयानों के आधार पर इत्तेफाकीय कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment