एसडीएम डा. विनेश कुमार बिश्रोई धर्मशाला में पहुंचे व लंगर व्यवस्था का किया निरीक्षण

डबवाली न्यूज़
बिश्नोई सभा डबवाली द्वारा वार्ड न. 6 व 7 के सुंदर नगर, इंदिरा नगर तथा अन्य इलाकों में रोजाना लंगर वितरण किया जा रहा है। शनिवार को एसडीएम डा. विनेश कुमार बिश्रोई धर्मशाला में पहुंचे व लंगर व्यवस्था का निरीक्षण किया।उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए बिश्रोई सभा के साथ-साथ लंगर सेवा में जुटे सेवकों की भी भरपूर सराहना की। साथ ही कहा कि राशन आदि की जरुरत पर प्रशासन को जरुर बताया जाए।
सभा सचिव इंद्रजीत बिश्रोई ने बताया कि सभा द्वारा धर्मशाला में रोजाना 1000 लोगों का भोजन तैयार करवा कर उसके पैकेट बनाए जाते हैं। सुबह व शाम दोनों समय 500-500 पैकेट्स लोगों में वितरित किए जाते है। कोरोना वायरस से बचाव की हिदायतों की पालना करते हुए विनोद कुमार कानूनगों, अध्यापक दिनेश कुमार, विकास, सुरेन्द्र कुमार जाणी, प्रीतम पटवारी, शांति प्रकाश गोदारा ,अमीलाल पटवारी, अभिषेक धारणिया ,संदीप रोहज, विनोद धायल ,विनय, रविन्द्र खीचड, विकास धारणिया, पारूल, मनोज कुमार धारणिया, कृष्ण कुमार गोदारा ,सुभाष चंद्र पटवारी, एडवोकेट अशोक कुमार, राजेश कुमार खीचड़ व सोमराज पुजारी आदि अलग-अलग सेवा कार्य संभाल रहे हैं। वहीं, समाज के लोग लंगर के लिए बढ़ चढ़ कर आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं। सभा प्रधान कृष्ण जादूूदा ने भी सभी सेवकों को विश्वास दिलाया है कि लंगर में राशन व अन्य किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment