लॉक डाऊन में अज्ञात चोरों ने करियाणा शॉप में लगाई सेंध, हजारों की नकदी सामान उड़ाया

डबवाली न्यूज़
विगत एक पखवाड़े से चल रहे लॉक डाऊन के चलते एक तरफ प्रशासन तथा समाज सेवी संस्थाएं इसे सफल बनाने में जी-जान से जुटी हुई हैं। दूसरी तरफ शरारती तत्व भी सक्रिय हैं। बीते माह 22 मार्च, रविवार को जनता कफ्र्यू के बाद से जारी लॉक डाऊन के चलते अज्ञात चोरों ने डबवाली शहर में ही नहीं बल्कि निकटवर्ती पंजाब क्षेत्र इलाका में भी एक मकान तथा एक करियाणा शॉप में सेंध लगाकर हजारों की नकदी व खाद्य सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त सतपाल पुत्र कौर सेन निवासी आदर्श नगर, किलियांवाली ने रोते हुए बताया कि बीते दिनों अज्ञात चोरों ने उनकी शॉप के पीछे की दीवार में सेंध लगाई और गल्ले में पड़़ी करीब 8500 रुपये की नकदी, गोली-टॉफियों से भरे आठ नए मर्तबान, बिस्कुट, भुजिया, खाद्य सामग्री सहित एक कुकिंग गैस सिलेंडर भी ले गए। जिनकी कीमत करीब 35 से 40 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व वहां पर चाय बनाकर भी पी। चोरी की घटना बाबत पुलिस चौंकी किलियांवाली को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने सूचना पाकर मौका मुआयना कर जांच शुरु कर दी है।
बता दें कि इससे पूर्व लॉक डॉऊन की स्थिति में ही अज्ञात चोरों ने 26-27 की मध्यरात्रि मीना बाजार में एक कॉस्मेटिक शॉप को निशाना बनाया और वहां से करीब 12 हजार रूपये की नकदी, कॉस्मेटिक का सामान व एक एलईडी चुरा ले गए। इसके अगले दिन ही चोरों ने 27-28 की मध्य रात्रि नई अनाज मंडी रोड पर रेल्वे टै्रक के समीप स्थित धार्मिक स्थल श्री पीरखाना से साऊंड सिस्टम चुरा ले गए। जिसकी अनुमानित कीमत करीब दस हजार रुपये है। इतना ही नहीं पंजाब क्षेत्र में ही एक फौजी के घर से करीब सात तौले के स्वर्णाभूषण, 50 हजार की नकदी व एक पिस्टल चुरा ले गए थे। जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
करियाणा शॉप में चोरी की सूचना मिली थी। उन्होंने मौका मुआयना कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल वह छुट्टी पर हैं। आगामी कार्रवाई आने के बाद अमल में लाई जाएगी। आशा है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जसवीर सिंह जांच अधिकारी पुलिस चौकी किलियांवाली।
No comments:
Post a Comment