विधायिका नैना सिंह चौटाला ने जननायक चौ. देवीलाल को किया नमन
अपने आवास पर ही जननायक की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित

हरियाणा के निर्माता, युग पुरुष, किसानों के मसीहा, भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री, हमारे आदर्श जननायक चौधरी देवी लाल जी की पुण्यतिथि पर बाढड़ा से विधायक नैना सिंह चौटाला ने जननायक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।कोरोना वायरस के चलते विधायिका नैना सिंह चौटाला ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने आवास पर ही जननायक की प्रतिमा को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक चौ देवी लाल ने पूरा जीवन किसान, कमेरे, मजदूर व आम आदमी के लिए संघर्ष करते हुए लगा दिया था। आज के वर्तमान समय मे कोरोना महामारी को देखते हुए हम सब को भी आम जरूरतमंदो की हरसंभव सहायता करनी चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी से जुड़े सभी लोग एक-एक जरूरतमंद परिवार को अपनाते हुए परिवारों को राशन सहित आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाएं। सही मायने में जननायक को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आमजन से अपने घरों में ही रह कर लोकडाउन का पालन करने की भी अपील की।
No comments:
Post a Comment