गलत नीतियों से फैली अव्यवस्था के कारण किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी

डबवाली न्यूज़
शनिवार को नई सब्जी मंडी में बने सरसों खरीद केंद्र शैड के नीचे राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रधान जसवीर सिंह भाटी के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक दो घंटे सांकेतिक धरना दिया और प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर मार्किट कमेटी डबवाली के सचिव मौके पर पहुंचे। धरनारत किसानों ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र उन्हें सौंपा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से फैली अव्यवस्था के कारण किसानों को अपनी सरसों की फसल बेचने में काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से सरसों खरीद केंद्रों में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे किसानों की दुर्दशा हो रही है। उन्होंने तथाकथित तौर पर आरोप लगाया कि सरकार की फसल खरीदने की सभी नीतियां पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं। पोर्टल से सरसों की खरीद नहीं हो रही और जिस तरह सरसों बेचने में भारी परेशानी हो रही है उसी तरह गेहूं खरीद के समय भी किसानों को समस्या आएगी। उन्होंने मांग की कि सरकार पोर्टल से फसल की खरीद को तुरंत प्रभाव से निरस्त करे। फसलों की खरीद खसरा, गिरदावरी व जमाबंदी के अनुसार की जाए और पटवारियों की ड्यूटी लगाई जाए। फसल मंडी में लाने की सूचना किसान को 5 दिन पहले दी जाए, नमी के नाम पर किसानों को परेशान ना किया जाए, 12 प्रतिशत नमी होने पर किसान को मंडी में प्रवेश तथा 24 घंटे का समय दिया जाए ताकि वह फसल को सुखाकर बेच सके। इसके अलावा गेहूं खरीद से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसान देश के साथ हंै। सरकार और प्रशासन को भी किसानों का सहयोग करना चाहिए। मार्किट कमेटी डबवाली के सचिव वरिंद्र मेहता के आश्वासन पर किसानों ने धरना उठा दिया। इस मौके मिट्ठू सिंह कंबोज, राकेश नेहरा, राजेश लखुआना, देवेंद्र भोभिया, बलवीर चट्ठा, कालू नंबरदार आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से शहर थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे।

किसानों ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम मांग पत्र सौंपा है। उच्चाधिकारियों की सूचनार्थ एसडीएम डबवाली को भेज दिया गया है।
किसानों की मांगें मान ली गई हैं। नमी युक्त फसल की ट्राली को प्रवेश करने की अनुमति, नमी सुखाने के लिए 24 घंटे का समय, तीन दिनों पूर्व सूचना देने, फसल खरीद की अवधि 30 जून करने तथा 5 एकड़ या इससे कम जमीन वाले किसान को प्रत्येक एकड़ 8 क्विंटल सरसों लाने की स्वीकृति दी गई है।
वरिंद्र मेहता, सचिव मार्किट कमेटी डबवाली।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई