डॉ अजय सिंह चौटाला ने रानियां व ऐलनाबाद में सैनिटाइजर व मास्क किए वितरित लोगों को लॉक डाउन का पालन करने को कहा


डबवाली न्यूज़
जेजेपी के संरक्षक डॉ अजय सिंह चौटाला ने आज रानियां हलका व ऐलनाबाद हलका में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सेनिटाइजर व मास्क वितरित किए। डॉ अजय चौटाला ने गांव खारियां, रानियां शहर, बालासर, ऐलनाबाद शहर व माधोसिगाना आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनिटाइजर व मास्क वितरित किए।
रास्ते में पुलिस नाको पर भी सामान दिया गया। इस मौके डॉ अजय सिंह चौटाला ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए ऐलनाबाद की समाजिक संस्थाओं को हैंड सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए ၊ उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए जननायक जनता पार्टी के द्वारा हर जगह सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया जा रहा है ताकि हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकें ၊ डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश मेरा खुद का प्रदेश है मेरा घर है इस लड़ाई को डरने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। हर जरूरतमंद को हर चीज उपलब्ध करवाई जाएगी ၊ इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी ने हर जिले में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि जरूरतमंद को इस हेल्पलाइन नंबर के द्वारा सहायता की जा सके၊ इस मौके पर चौटाला ने कहा कि हमें सरकार के द्वारा लागू किए गए लोक डाउन को हर तरह से पालन करना चाहिए क्योंकि यह लोक डाऊन आमजन के लिए ही बनाया गया है ताकि हम अपने घरों में सुरक्षित रह सकें

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई