सभी के प्रयासों को विफल करने में लगे हैं लापरवाह लोग, इन्हें रोकना जरुरी


डबवाली न्यूज़
कोरोना वायरस के बचाव के लिए लॉक डाउन चल रहा है। इसे सफल बनाने के लिए प्रशासन लगातार सख्ती से प्रयास कर रहा है। जहां प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझा रहे हैं, वहीं पुलिस लोगों के चालान भी काट रही है। अधिकांश लोग अपने घरों में रहते हुए रहते हुए कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ चल रहे युद्ध में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ लापरवाह लोग अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे हैं और सभी के प्रयासों को विफल करने में लगे हैं। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर आने से रोकने के लिए जरुरी सामान की दुकानें एक दिन छोड़कर खोलने के आदेश दिए थे, जिन्हें अब वापिस ले लिया गया है। इस कड़ी में आज सप्ताह के प्रथम दिवस दो दिनों बाद खुली दुकानों पर ग्राहकों तथा बैंकों के बाहर उपभोक्ताओं की संख्या एकाएक बढ़ गई। अनेक करियाना, मेडिकल की दुकानों व बैंकों के बाहर खड़े लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। एक तरफ दुकानों पर सामान व दवाइयां लेने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं दूसरी तरफ बैंकों से अपनी पैंशन व सरकार द्वारा भेजी गई सहायता राशि निकलवाने अपने घरों से बाहर निकले लोगों ने मुंह पर मॉस्क लगाना भी जरुरी नहीं समझा। ऐसी जानलेवा लापरवाही स्वयं पर ही नहीं बल्कि दूसरे आमजन पर भी बेहद भारी पड़ सकती है। आखिर कब और कैसे सुधरेंगे यह लाहपरवाह लोग?
No comments:
Post a Comment