नेहरू कॉन्वेंट स्कूल ने करवाई ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता



डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव अलीकां स्थित नेहरू मैमोरियर कॉन्वेंट स्कूल की ओर से 50वें विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें स्कूल के लगभग सभी कक्षाओं के बच्चों ने बड़़े उत्साह से भाग लिया।
इसमें बच्चों के अभिभावकों की सांझेदारी भी सराहनीय रही। इसके लिए प्रिंसिपल सोना शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान हुए लॉक डाउन के चलते सभी अपने घरों में रह कर सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल स्टॉफ की ओर से ऑनलाइन कक्षाएं भी लगाई जा रही हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि उक्त प्रतियोगिता मेें निर्णायक मंडल की भूमिका वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला, निखिल कुमार व रचना धवन ने निभाई।
इनके अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। कक्षा नर्सरी से पहली के सहजदीप कौर, प्रविंद्र सिंह व जसनूर सिंह प्रथम, सिमरन कौर, मनप्रीत सिंह द्वितीय, मुकद्दर, पूर्व व पराग तृतीय रहे। कक्षा दूसरी से चौथी के चरणप्रीत व हॉबी अग्रवाल ने पहला, जिगर व दीपक ने दूसरा तथा जिगरदीप सिंह व संयम ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि तरणवीर को सांत्वना पुरस्कार मिला। कक्षा 5वीं से 7वीं से मनप्रीत सिंह प्रथम, खुशदीप कौर द्वितीय, नवीन कुमार व तनवीर सिंह तृतीय रहे। इसी प्रकार 8वीं से 10वीं कक्षा से खुशमन व अवंतिका ने पहला, प्रदीप व परनीत ने दूसरा, दिलप्रीत व राहुल ने तीसरा स्थान पाया। गगनदीप सिंह को सांत्वना पुरस्कार से ही संतोष करना पड़ा। प्रिंसिपल सोना शर्मा ने सभी अभिभावकों व स्टॉफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विजेता छात्र-छात्राओं को स्कूल रीओपन होने के बाद स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई