टीम अमित सिहाग ने बांटे मास्क हजारों की संख्या में बांटे जा चुके हैं मास्क एवम् सेनेटाइजर

डबवाली न्यूज़
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ के वी सिंह के सानिध्य में हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों के चलते "टीम अमित सिहाग" द्वारा लगातार मास्क सेनेटाइजर एवम् साबुन का वितरण लगातार जारी है । टीम सदस्य अमन भारद्वाज, दीपक मेहता, बजरंग थालोड़ सहित कार्यकर्ता आमजन की सेवा में सक्रिय हैं।यह जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस नेता अमन भारद्वाज ने बताया कि जब से कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है उसी दिन से विधायक के दिशा निर्देशों के अनुसार लगातार उपरोक्त सामान आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिवस खुद विधायक ने भी अपनी टीम सहित खरीद केंद्रों पर मास्क एवम् सेनेटाइजर वितरित किए। अब तक करीब 10500 मास्क, साबुन एवम् सेनेटाइजर विभिन्न कार्यालयों, गावों में लगाए गए नाकों, शहरवासियों, सफ़ाई कर्मचारियों को वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विधायक के सहयोग और दिशा निर्देशों से शहर के विभिन्न भागों को भी सेनेटाइज किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment