युवक की हत्या के तीन आरोपी चंद ही घंटों में गिरफ्तार

डबवाली न्यूज़
बीते दिवस की शाम को गांव गदराना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में कालांवाली थाना पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र जग्गा सिंह, लखवीर पुत्र रणजीत सिंह व लखविंद्र सिंह उर्फ लखी पुत्र गुरदीप सिंह निवासियान गांव गदराना के रूप मेंं हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल व मोटरसाइकिल बरामद किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिवस शाम को आरोपियोंं ने अवैध पिस्तौल से गुरपाल पुत्र बलबीर सिंह निवासी गदराना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में गुरपाल के भाई हरपाल सिंह निवासी गदराना की शिकायत पर कालांवाली थाना मेंं हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
No comments:
Post a Comment